Mouse :
Mouse एक प्रकार का इनपुट डिवाइस है इसके प्रयोग से हम अपने कम्प्युटर सिस्टम मे डाटा अथवा निर्देशो को इन्टर कर सकते है ।माउस को हम Pointing Device ( प्वाइन्टीग डिवाइस )के नाम से भी जानते है ।
माउस का Work pointer को Control करना होता है ।
माउस की खोज 17 November 1970 को किया गया ।
माउस के पिता ( Father ) Mr. Douglas C. Engelbert जी है ।
माउस मे Many type की बटनें पायी जाती है ।
1.Primary Button ( Left button )2.Secondary Button ( Right Button )
3.Scroll Button ( Center, Middle Button )
1.Primary button के कार्य :-
Primary button का काम किसी भी File, Folder, and Program को Open करना होता है ।2.Secondary Button के कार्य :
Secondary Button का काम होता है किसी भी File, Folder, and Program से सम्बन्धित Extra Option को दिखाना जैसे :- Delete, Rename, cut, copy, paste e.t.c. , ताकि हम उस पर कुछ Extra work कर सकें ।3. Scroll Button के कार्य:-
Scroll Button कार्य होता है खुले हुये Program के पेज को उपर ( Up ) और नीचे ( Down ) मे खिसकानाया
किसी भी पेज ko Scroll karane के लिये इसका प्रयोग किया जाता है ।
माउस काम कैसे करता है :-
Mouse मे एक leger लगा होता है जिससे जब हम माउस को किसी खुदरे सतह पर खिसकाते है तो इसी लेजर की सहायता से मोनिटोर पर प्वाइन्टर चलता है !हम Many type के माउस का प्रयोग करते है ।
1. Mechanical Mouse ( Use in Past )
2.Optical Mouse (Use in present )
3.Wireless Mouse ( Use in Future )
No comments:
Post a Comment
Please write some word in this box