OCR ( Optical Character Reader ):-
OCR क्या होता है :-
यह एक प्रकार का इनपुट डिवाइस होता है इसका प्रयोग किसी Book अथवा Copy पर लिखे गये Word, letter, sentence को Recognized करने के लिए किया जाता है ।
मुख्य रूप से इसका प्रयोग किसी भी की characters को Recognized करने के लिए प्रयोग किया जाता है ।अगर आगे बात की जाए OCR क्यू बनाया गया तो चलिए उसको भी जान लेते है OCR क्यू बनाया गया ।
OCR क्यूँ बनाया गया :-
अगर बात की जाए की OCR को बनाने का मुख्य रूप से उद्देश्य क्या है तो चलिए जान लेते है
1. OCR को बनाने का Main Propose व्यक्ति के Work को आसान बनाना होता है अर्थात् जब कोई Copy किसी व्यक्ति के द्वारा चेक की जाती है तो उसमे कुछ ना कुछ गलतियाँ उपस्थित ही रहती है या कुछ ना कुछ छुट ही जाता है जो OCR के आ जाने से इन्सान की सारी असुविधाआें खत्म हो गयी और कार्य आसान हो गये !2. जिस कार्य को करने के लिए इन्सान को 1 Minute लगते है उसी कार्य को करने के लिए OCR को केवल और केवल 1 Second मे हो जाता है ।
3.OCR एक प्रकार से Scanner की तरह काम करता है
4. OCR Printer की तरह दिखायी देने वाला एक प्रकार का इनपुट डिवाइस है ।
5. यह हमारे लाइफ का एक part बन चुका है जिसके ना होने पर कार्य करना कठिन लगने लगा है ।
No comments:
Post a Comment
Please write some word in this box