Hindi me sikho

Welcome to Computer G.S. World Here you can get more information for all Exam Question answer

Ads

Breaking

Search This Blog

Wednesday, October 23, 2019

#1 Full Microsoft paint Explanation | Microsoft Paint क्या है ?

Microsoft Paint क्या है ?
Paint Button :-

Microsoft Paint एक Simple Graphics/Drawing Editor है जो Windows के हर संस्करण में सम्मलित होता है,Ms Paint उपयोक्ता (users)  को साधारण Drawing/Painting करने की सुविधा देता है कुछ फोटो में editing भी की जा सकती है, Ms Paint की विंडो इस प्रकार की दिखाई देती है


आप भी अपने कंप्यूटर में अभी Ms Paint को ओपन कर इसे देख सकते है और यदि आपको इसे ओपन करना नहीं आता तो कोई बात नहीं आप Ms Paint को कैसे ओपन करे मै प्रमोद कुमार आपको Ms Paint को ओपन करना सिखाता हूँ  

➤ यह बात ध्यान रखे Ms Paint को कई भागो में विभाजित किया किया गया है | 


1.Ms Button

Microsoft Paint Button Microsoft Paint का एक Main  part है. यह बटन Menu Bar में होता है. इस बटन में Ms Paint में बनने वाली फाइले के लिए कई विकल्प दिए होते है , इन टूल की मदद से Ms Paint में बनने वाले Documents को print, save, e.t.c कार्य किये जाते है आप Microsoft Paint Button के बारे में आगे  विस्तार से जानेंगे.

2.Quick Access Toolbar :-

Quick Access Toolbar Microsoft Paint का Important part  है , यह Toolbar Title Bar में होता है , इस हम Shortcut की तरह उपयोग में लेते है , इस टूलबार में अधिकतम काम आने वाली Command को Add कर दिया जाता है और वे इसमें जुड जाती है, Quick Access Toolbar की सहायता से Ms Paint में कार्य थोड़ी Speed से हो पता है .

3.Title bar :-

Title bar Ms Paint विंडो का सबसे उपरी भाग है. इस बार पर Ms Paint में बनायीं गई फाइल के नाम को दिखाया जाता है , जब तक फाइल को रक्षित (Save) नहीं किया जायेगा फाइल का नाम नहीं दिखाया जाता है और वहां “Untitled” लिखा जाता है, जैसे ही हम फाइल को किसी नाम से रक्षित (Save) करते है तब “Untitled” के स्थान पर फाइल नाम दिखाया जाता है , Titled bar के दायें कोने में तीन बटन होते है इन तीन बटन में पहला बटन होता है जिस पर क्लिक करने से Open Program Task Bar में आ जाता है दूसरा बटन होता है यह Button Window की Width ओ कम ज्यादा करने का responsible है और तीसरा बटन है जो प्रोग्राम को बंद करने का कार्य करता है

4. Ribbon :-

Ribbon Microsoft Paint व Window का एक और Part है. यह Title Bar से नीचे होता है, इस पाठ में दिखाई गई Ms Paint विंडो में लाल रंग का हिस्सा ही Ribbon है, इस भाग में Ms Paint Tab (जो विकल्प Menu bar में होते है) के विकल्पों को दिखाया जाता है.

5. Scroll Bar :-

Scroll bar Ms Paint Window में Drawing Area के दोनों तरफ होती है, एक बार लम्बवत (Vertically) होती है, जो Canvas को ऊपर-नीचे सरकाने के लिए होती है तथा दूसरी बार आड़ी (Horizontally) होती है यह Canvas को दायें-बाएं सरकाने के लिए होती है,

6. Status Bar :-

Status bar Microsoft Paint Window में Drawing Area के बिलकुल नीचे होती है इस Bar के नीचे Right कोने में “Zoom Level” नामक टूल होता है जिसकी सहायता से Canvas को Zoom in तथा Zoom Out किया जा सकता है, और बाएं कोने में Drawing के Pixels को दिखाया जाता है तथा इसके आगे Canvas की Width  एवं Height की दिखाया जाता है

7. Drawing Area or Canvas :-

Text Area इसे Canvas भी कहते है Microsoft Paint का सबसे Important part है और यह Microsoft Paint Window का सबसे बड़ा तथा मध्य भाग होता है, इसी क्षेत्र में drawing या Painting की जाती है,


➤ Ms Paint के Version की जानकारी :-

Ms Paint एक साधारण Graphics/Drawing Editor Program है यह Windows के हर संस्करण (Version) में उपलब्ध होता है , Ms Paint का इतिहास भी विंडो के जितना ही पुराना है Microsoft द्वारा Ms Paint को अलग से नहीं बनाया जाता है, इसलिए Ms Paint के Version भी Windows जितने नए ही होते है, जो Version आपकी Windows का होता है, वही Version Microsoft Paint का भी होता है,
यदि आप विंडो के Version से परिचित है तो आप Ms Paint के संस्करण का अंदाजा भी लगा सकते है, इसलिए में प्रमोद कुमार आपको Version के बारे में बताऊंगा की Ms Paint का Version कैसे पता करेंगे
सबसे पहले आपको Ms Paint को ओपन करना है फिर इसके बाद आप Ms Paint के Paint Button पर क्लिक करना है फिर नीचे आपको About Paint पर क्लिक करना है फिर आपको Ms Paint के Version के बारे में पता चलेगा



Ms Paint को कैसे ओपन करें :-

 ➤ 1 Step :

Windows ( Start button) पर क्लिक करे, या फिर की-बोर्ड से “Window Key Logo” दबाये➤ फिर “All Programs”  पर क्लिक करेंइसके बाद “Accessories” पर क्लिक करेंऔर फिर “Paint” पर क्लिक करें फिर आपके सामने Microsoft Paint Open हो जायेगा |

➤ 2 Step :

            Window + R  करेंग फिर Run box खुल जायेगा    फिर इसमें आपको Ms paint लिखना है फिर  आपको इंटर या ओके करना है फिर Microsoft paint Open हो जायेगा 

➤ बाकी के Options हम अगली Artical मे पढ़ेंगे मतलब उपर सभी Menu bar के बारे में |
➤ आपको Artical  कैसी लगी अगर अच्छी लगे तो इसे Share करना न भूलें | 


1 comment:

Please write some word in this box