Hindi me sikho

Welcome to Computer G.S. World Here you can get more information for all Exam Question answer

Ads

Breaking

Search This Blog

Thursday, October 24, 2019

#2 Full Microsoft paint Explanation | Microsoft Paint क्या है ?

 ➤ Microsoft Paint Button Options 

New:- इससे हम नया पेज लेते है

Open:- इससे हम Ms Paint में सेव की गयी फाइल को ओपन कर सकते है

Save:- इससे हम Ms Paint  में किये गए काम को सेव रखते है ताकि बाद में उसे ओपन कर सकते है 

Save As:- सेव किये हुए काम को दुबारा सेव करने के लिए और यह भी पता लगा सकते है की जो हमने फाइल अभी सेव की है और कहाँ पर है

➤Print:- इसके द्वारा हम Print निकलना व् उसे यह देखना की Design कैसा  है

➤Print:- इसके द्वारा हम Print निकाल सकते है

Page Setup:- इसके द्वारा हम Page setting कर सकते है
Print Preview:- इसके द्वारा हम यह देख सकते है की जो हमने काम किया है वो पूरी तरह से पेज पर है या नहीं अगर नहीं है तो उसे पेज सेटअप से सेट करेंगे
From Scanner or Camera:- इसके द्वारा हम कंप्यूटर से बाहर का कोई भी डिजाईन कंप्यूटर के अंदर ले सकते है इसके लिए आपको Scanner का इस्तेमाल करना पड़ेगा
Send in E-mail:- इसके द्वारा हम मेल भेज सकते है लेकीन इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको Ms Outlook की जरुरत पड़ेगी
Set as Desktop Background:-  इससे हम Ms Paint में बनायीं गयी फाइल को डेस्कटॉप की स्क्रीन पर लगा सकते है
➤Properties:- इसके द्वारा हम पता लगा सकते है किस हमारे पेज का साइज़ क्या है और किस Resolutions का है
➤About Paint:- इसके द्वारा हम पता लगा सकते है की हमारा Ms Paint किस Version का है

➤ Exit:- इससे हम Ms Paint से बाहर हो सकते है

➤ Ms Paint Home Menu ⇚

➤Clipboard:-  इसमें हम सीखेंगे की कैसे कट कॉपी का इस्तेमाल किया जाता है

➤Cut:- इसके द्वारा हम किसी भी सेलेक्ट टेक्स्ट को कट कर सकते है

➤Copy:- इसके Use से हम किसी भी Select text की कॉपी कर सकते है

➤Paste:- इसके द्वारा हम किसी भी Copy या Cut किये गए text, image को  ला सकते है

➤Paste From:- इससे हम किसी भी फोटो को ला सकते है

➤Image:- इसके प्रयोग से हम अपने Microsoft paint page पर किसी इमेज को ला सकते है | 

➤Crop:- इसके द्वारा हम जितनी फोटो को सेलेक्ट करेंगे फिर जब Crop पर क्लिक करेंगे तो जितनी आपने फोटो सेलेक्ट की है आपका पेज भी उतना ही हो जायेगा

➤Resize:- किसी भी फोटो या ऑब्जेक्ट (शेप) का साइज़ छोटा या बड़ा करने के लिए इसका इस्तेमाल करते है

➤Select:- किसी भी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करने के लिए इसके और भी आप्शन नीचे है

➤Rectangular:-  इससे हम सिर्फ चौकौर सिलेक्शन ही कर सकते है

➤Free Form Selection:- इससे हम जैसा मर्जी सिलेक्शन कर सकते है

➤Select All:- इससे हम पूरे पेज को सिलेक्शन कर सकते है

➤Inverse Selection:- जब हम किसी भी ऑब्जेक्ट या फोटो को सेलेक्ट करेंगे और चाहते है की जो हम सिलेक्शन किया वो न हो दूसरा होना चाहिए तो हम इसका इस्तेमाल करेंगे

➤Delete:- किसी भी ऑब्जेक्ट या फोटो का सिलेक्शन करने के लिए

➤Transparent Selection:- जब हम किसी भी ऑब्जेक्ट को सिलेक्शन करके उठाते है तो पीछे या उसका White Background भी उठता है तो हम चाहते है की सिर्फ ऑब्जेक्ट आयें White Background न आये तो हम इसका इस्तेमाल करेंगे

➤Rotate:- इससे हम किसी भी ऑब्जेक्ट को टेढ़ा – मेढ़ा कर सकते है उसे किसी भी एंगल में घुमा सकते है

                                 ➤ Tools

➤Pencil:- इसमें हम किसी भी शेप को बना सकते है

➤Fill with color:- इससे हम किसी भी शेप में कलर भर सकते है

➤Text:- किसी भी तरह का Text Write करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है

➤Eraser:- किसी भी टेक्स्ट,फोटो या फिर ऑब्जेक्ट को मिटाने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है

➤Color Picker:- किसी भी ऑब्जेक्ट से कलर ले सकते है और Fill With Color  से वही कलर भर सकते है जो आपने color picker से कलर लिया था

➤Magnifier:- किसी भी ऑब्जेक्ट को बड़ा करके देखने के लिए (Left Click से बड़ा पेज होगा) (Right Click से छोटा पेज होगा)

➤Brush:- इसके द्वारा हम ब्रश ले सकते है और इसमें कई तरह के ब्रश मिलेंगे मोटे और पतले

➤Shapes:- इसमें हम किसी भी तरह की शेप ले सकते है

➤Outline:- इससे हम Outline में बदलाव कर सकते है

➤Fill:- इसके द्वारा हम किसी भी शेप में कलर भर सकते है

➤Colors:- इसमें हम Fill With color दे द्वारा कलर ले सकते है

➤Edit Color:- अगर हम अपनी मर्जी से कलर बनाना चाहते है तो हम इसका इस्तेमाल करते है

पिछली पोस्ट पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें Ms Paint Part-1

आपको Post कैसी लगी अगर  पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना  न भूलें     

No comments:

Post a Comment

Please write some word in this box