Hindi me sikho

Welcome to Computer G.S. World Here you can get more information for all Exam Question answer

Ads

Breaking

Search This Blog

Sunday, November 17, 2019

Profit and loss of mobile operate, and put half hour OFF Your mobile and See Magic

स्मार्ट फ़ोन को आधा घंटा बंद रखने से होते है ये फायदे - witch off your smartphone for 30 minute and get advantage.


आजकल लोगो में Smartphone का Craze  इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोग अपने Smartphone को एक Minute  के लिए भी off करना नहीं चाहते है वे बार बार Mobile  में Notification को देखते है, ऐसा बार बार करने से आपके Smartphone पर बुरा प्रभाव पड़ता है, Mobile के लिए हाल ही में किये गए एक Serve  में ये पाया गया है कि यदि आप Daily  मात्र आधा घंटे के लिए अपने Smartphone को Switch off  करते है तो इसके कई Benefits है, Smartphone को लगातार प्रयोग करने से आपके Mind पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है कि हमारा Mind इस साथ एक से अधिक Work नहीं कर सकता है, एसे में अगर आप कुछ समय के लिए अपने Smartphone को off कर दे तो आपके Mind को भी आराम मिलेगा, Smart phone को लगातार Use करने से इसमें over hitting की Problem सामने आती है, जिसका सीधा सीधा प्रभाव Mobile के Hardware और software दोनों पर पड़ता है, अगर आपका phone ज्यादा hit हो रहा है तो एसे में आप इसे आधा घंटे के लिए off  कर दे, क्योकि Mobile के अधिक hit होने पर इसकी  battery  में blast  होने के सम्भावना अधिक होती है, इसके साथ ही अगर आप अपने mobile को daily  आधा घंटा के लिए off  करते है तो इससे आपके phone  की battery life बढती है, इसके आलावा अपने Smartphone  को समय समय पर Reboot  करते रहना चाहिए ऐसा करने से सभी अपडेट फीचर सही प्रकार से work करते रहते है और phone भी सुरक्षित रहता है

Get android notification on desktop,get mobile notification on laptop


Today  हम आपको बताने वाले है की आप अपने Android Mobile  पर आने वाले Notification को अपने Computer पर केसे देख सकते है Friends कई बार होता ये है की अपने दिनभर के work में इतने busy हो जाते है की आपको अपने Mobile  की तरफ देखने का time ही नहीं मिलता है एसी स्थिति में आपसे आपके Mobile phone  पर आने वाले कई important Notification आपसे Miss  हो जाते है कई बार आप office  में होते है या घर पर आप अपने computer या Laptop में इतने busy हो जाते है की आप अपने Mobile की Notification को नहीं देख पाते आज में आपको बताऊंगा की आप अपने laptop या computer पर भी अपने mobile  के Notification को केसे देखे |
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने computer या laptop में google chrome को open  करना है इसके बाद आपको chrome market में जाकर desktop Notification को search करना है और chrome स्टोर में ऊपर दिये हुए add To chrome बटन पर क्लिक करे इसके बाद ये extension आपके chrome ब्राउज़र में Download होकर add हो जायेगा इसके बाद आपको desktop Notification sign पर click  करना है और आपने google account  Gmail आईडी से इसमें log in करना है ये करने के बाद आपको अपने android mobile  में कुछ setting  करने होगी |
अब आपको अपने android के play store  में जाकर desktop Notification app  को mobile में install करना होगा इसके बाद आपको इस app को open करके desktop Notification को enable करना होगा और आपको उस ही Gmail account  से log in  इन करना होगा जिससे आपने desktop में google chrome browser  में log in  किया था ऐसा करने से आपको android mobile  पूरी तरह से आपे computer से connect हो जायेगा और mobile  पर आने वाले सभी Notification आपको अपने computer पर भी मिलने लगेगे

No comments:

Post a Comment

Please write some word in this box