- -बोर्ड (Keyboard)
There are six ( 6 ) type of button in key board --
- एल्फानुमेरिक कुंजियाँ (Alphanumeric Keys)
- न्यूमेरिक की-पैड (Numeric Keypad)
- फंक्शन की (Function Keys)
- विशिष्ट उददेशीय कुंजियाँ (Special Purpose Keys)
- मॉडिफायर कुंजियाँ (Modifier Keys)
- कर्सर कुंजियाँ (Curser Keys)
The alphanumeric key present in keyboard in center area. there are many type like this - ( a - z ), (A - Z ), (0 - 9 ).
केंद्र क्षेत्र में कीबोर्ड में मौजूद अल्फ़ान्यूमेरिक कुंजी। इस प्रकार कई प्रकार हैं - (a - z), (A - Z), (0 - 9)।
2.न्यूमेरिक की-पैड (Numeric Keypad)
न्यूमेरिक की-पैड (Numeric Keypad) में लगभग 17 कुंजियाँ होती हैं| जिनमे 0-9 तक के अंक, गणितीय ऑपरेटर (Mathematics operators) जैसे- +, -. *, / तथा Enter key होती हैं |
3.फंक्शन की (Function Keys)
की-बोर्ड के सबसे ऊपर संभवतः ये 12 फंक्शन कुंजियाँ होती हैं| जो F1, F2……..F12 तक होती हैं| ये कुंजियाँ निर्देशों को शॉट-कट के रूप में प्रयोग करने में सहायक होती हैं| इन Keys के कार्य सॉफ्टवेयर के अनुरूप बदलते रहते हैं|
4.विशिष्ट उददेशीय कुंजियाँ (Special Purpose Keys)
ये Keys Some Particular Work को करने के लिये प्रयोग की जाती है| जैसे- Sleep, Power, Volume, Start, Shortcut, Esc, Tab, Insert, Home, End, Delete, इत्यादि|
5.मॉडिफायर कुंजियाँ (Modifier Keys)
इसमें तीन कुंजियाँ होती हैं, जिनके नाम SHIFT, ALT, CTRL हैं| इनको अकेला दबाने पर कोई खास प्रयोग नहीं होता हैं, परन्तु अन्य किसी कुंजी के साथ इनका प्रयोग होता हैं
6.Arrow key
ये चार प्रकार की Keys होती हैं UP, DOWN, LEFT तथा RIGHT | इनका प्रयोग कर्सर को स्क्रीन पर मूव कराने के लिए किया जाता है|
- साधारण कीबोर्ड (Normal Keyboard)
- तार रहित की-बोर्ड (Wireless Keyboard)
- अरगानोमिक की-बोर्ड (Ergonomic Keyboard)
1.साधारण कीबोर्ड ( Simple Keyboard OR QWERTY keyboard )
साधारण कीबोर्ड वे कीबोर्ड होते हैं, जो सामान्य रूप से प्रयोग (Use) किये जाते हैं, जिसे User अपने PC में प्रयोग करता हैं | इसका आकार आयताकार होता है, इसमें लगभग 108 Keys होती हैं एवं इसे Computer से Connect करने के लिए एक Cable होती हैं जिसे CPU से जोडा जाता हैं|
2.तार रहित की-बोर्ड ( Wireless keyboard )
तार रहित की-बोर्ड (Wireless Keyboard) प्रयोक्ता (User) को की- बोर्ड में तार के प्रयोग से छुटकारा दिलाता है | कुछ कंपनियों ने तार रहित की-बोर्ड का बाजार में प्रवेश कराया है| यह keyboard सीमित distance तक कार्य करता है| यह wireless keyboard थोडा costly होता है तथा इसमें थोड़ी Fast technology होती है| इसमें Fast technology होने के कारण इसका प्रचलन बहुत अधिक नहीं हो पाया है|
3.अरगानोमिक की-बोर्ड (Ergonomic Keyboard)
बहुत सारी कंपनियों ने एक खास प्रकार के की-बोर्ड का निर्माण किया है, जो प्रयोक्ता (User) को टाइपिंग करने में दूसरे की-बोर्ड की अपेक्षा आराम देता है| ऐसे की-बोर्ड अरगानोमिक की-बोर्ड (Ergonomic Keyboard) कहलाते है ऐसे की-बोर्ड विशेष तौर पर प्रयोक्ता (User) की कार्य क्षमता बढाने के साथ साथ लगातार टाइपिंग करने के कारण उत्पन्न होने वाले Hand pain को कम कर देता है |
No comments:
Post a Comment
Please write some word in this box